कावेरी जल विवाद: कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट, सीडब्ल्यूएमए के समक्ष पुनर्विचार याचिका करेगी दायर

कावेरी जल विवाद: कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट, सीडब्ल्यूएमए के समक्ष पुनर्विचार याचिका करेगी दायर

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार शनिवार को कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) और उच्चतम न्यायालय के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। सीडब्ल्यूएमए ने शुक्रवार को अपने सहायक निकाय कावेरी जल विनियमन समिति (सीआरडब्ल्यूसी) के निर्देश का समर्थन किया था, जिसके तहत कर्नाटक से तमिलनाडु को 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया था। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हमारे पास पानी नहीं है। इसलिए हम पानी नहीं छोड़ सकते।’’ मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने गृह-कार्यालय ‘कृष्णा’ में शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। सिद्धरमैया ने कहा कि शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता ने कुछ राय और सुझाव दिए हैं। 

उन्होंने बताया कि सरकार को विशेष रूप से राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में एक विशेषज्ञ सलाहकार समिति बनाने का सुझाव दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए गए सुझावों के बारे में कहा, ‘‘डेटा संग्रह और सलाह का काम समिति को करना चाहिए। समिति को सरकार को सलाह देनी चाहिए और अंतरराज्यीय जल विवादों के बारे में कानूनी टीम को जानकारी देनी चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि सुझाव के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वर, कानून मंत्री एच के पाटिल और कृषि मंत्री एन चेलुवरायस्वामी मौजूद थे। 

ये भी पढे़ं- मोदी की डिग्री: अदालत ने केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई पूरी की, आदेश सुरक्षित 

 

ताजा समाचार

Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान