राहुल गांधी कल मध्य प्रदेश में जनाक्रोश यात्रा में होंगे शामिल
By Moazzam Beg
On
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कल इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांधी कालापीपल में 30 सितंबर को कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को संबोधित करेंगे। इसके पहले आज पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने सभास्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
ये भी पढे़ं- स्कूल ने करा दिया 40 छात्रों का मुंडन, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश