काशीपुर: दिसंबर तक बनकर तैयार होगा छह साल से बन रहा आरओबी

काशीपुर: दिसंबर तक बनकर तैयार होगा छह साल से बन रहा आरओबी

काशीपुर, अमृत विचार। शहर के आरओबी निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अब रेलवे ओवरब्रिज को पूरा करने के लिए एक और तिथि मिली है। बाजपुर रोड पर छह साल से बन रहे ओवरब्रिज के लिए 15 दिसंबर व तीन साल से बन रहे रामनगर रोड पर आरओबी के लिए 15 से 30 मार्च 2024 तिथि निर्धारित की गई है।

बृहस्पतिवार को रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि बीते दिन हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में ठेकेदारों पर जब दबाव डाला गया तो उन्होंने बाजपुर रोड पर बनने वाले आरओबी को 15 दिसंबर व रामनगर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी को 30 मार्च 2024 तक पूरा किया जाने का वादा किया है।

इसके अलावा पूर्व विधायक ने बताया कि काशीपुर में पार्किंग की समस्या दूर करने को लेकर अब पुरानी जेल परिसर को मल्टीप्लेक्स पार्किंग के रूप में बनाने के लिये 19 करोड़ 83 लाख की हरी झंडी मिल गई है। उत्तराखंड आवास परिषद यहां पर 174 कार की मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनाएगा। उन्होंने बताया कि 3.94 किलोमीटर गिरीताल से बाजपुर रोड बाईपास के लिए 28 करोड़ 45 लाख की स्वीकृति हो चुकी है।

जिसका धन आवंटन आखिरी चरण में है। धन आवंटन होते ही विभागीय बैठक के बाद यह कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं उन्होंने पुलिस द्वारा एक किलो 24 ग्राम स्मैक पकड़ने पर पुलिस की इस कामयाबी पर पीठ थपथपायी। प्रेस वार्ता के दौरान खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, आशीष गुप्ता, दीपक बाली मौजूद रहे।

ताजा समाचार