बरेली: कुत्ते और बंदरों का हमला तेज, 30 फीसदी बढ़े मरीज

बरेली: कुत्ते और बंदरों का हमला तेज, 30 फीसदी बढ़े मरीज

बरेली, अमृत विचार। शहर में कुत्ते और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इनकी वजह से लोग छतों पर जाने से डरते हैं, बाजार में भी लोगों को निशाना बना रहे हैं। इनकी रोकथाम के लिए निगम व प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

300 बेड अस्पताल के एआरवी सेंटर में रोज कुत्ते, बंदर के साथ ही अन्य जानवरों के काटने के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को ओपीडी में आने वाले मरीजों से अधिक लंबी लाइन एआरवी वैक्सीन लगवाने वालों की होती है। आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले वर्ष की तुलना में 30 फीसदी एआरवी लगवाने वालों की संख्या बढ़ी है।

क्या कहते हैं आंकड़े
आंकड़ों के अनुसार, एक साल में कुत्ते-बंदर और बिल्लियों के हमले में घायल हुए मरीज करीब 30 फीसदी अधिक हो गए हैं। बीते वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक करीब 41 हजार मरीज थे, जबकि इस साल शुरूआती आठ माह में ही मरीजों की संख्या 52 हजार से अधिक हो गई है। बीते वर्ष 11 रेबीज ग्रसित मरीजों ने दम तोड़ा था। इसके बाद ही 300 बेड अस्पताल में शासन के निर्देश पर एंटी रेबीज क्लीनिक का संचालन शुरू किया गया। पर्याप्त एंटी रेबीज सीरम की सप्लाई नहीं होने से मरीजों को परेशानी हो रही है।

सीबीगंज में सबसे अधिक आंतक
वैसे तो पूरे जिले में कुत्ते बंदरों का आंतक हैं, लेकिन इस वर्ष सबसे अधिक कुत्ते काटने के मामले सीबीगंज में सामने आए हैं , यहां चार से अधिक बच्चों की मौत कुत्ते के काटने से हो चुकी है। वहीं कई गंभीर घायल हो चुके हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिले में बुखार ले रहा जान, ओपीडी में भी मरीजों की भरमार

 

 

ताजा समाचार

कासगंज: नई डाली जा रही हाईटेंशन लाइन में अचानक दौड़ा करंट...आठ कर्मचारी बुरी तरह झुलसे
बरेली कॉलेज में मिड टर्म की लिखित परीक्षा पर मचा बवाल...जानिए शिक्षक क्यों कर रहे विरोध
प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल