Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए तैयार होने लगा कानपुर सेंट्रल स्टेशन और बस अड्डा...रोजाना इतने हजार यात्रियों के आवागमन का अनुमान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए तैयार होने लगा कानपुर सेंट्रल स्टेशन और बस अड्डा...रोजाना इतने हजार यात्रियों के आवागमन का अनुमान

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ को देखते हुए झकरकटी बस अड्डे पर तीसरा रैन बसेरा बनाने की स्वीकृति मिल गई है। यहां श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के लिए अभी नगर निगम ने दो रैन बसेरा बनाए हैं। इनमें एक महिलाओं एवं दूसरा पुरुषों के लिए आरक्षित है। अब श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तीसरे रैन बसेरा की तैयारी शुरू कर दी गई है। झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शुरु हो गई है। जल्दी ही तीसरा रैन बसेरा बना दिया जाएगा। 

रोज 2 हजार बसों और 50 हजार यात्रियों के आवागमन का अनुमान

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि बस अड्डे पर रोज लगभग 1400 बसों का आवागमन है, इनकी संख्या 10 जनवरी के बाद 2000 तक पहुंच सकती है। अभी बस अड्डे पर 35000 यात्रियों का आवागमन है। यह संख्या जनवरी में 50 हजार से अधिक हो सकती है।

एक रूट की बसें एक स्थान पर खड़ी कराने के लिए टीम

झकरकटी बस अड्डा के अंदर मनमाने तरीके से बसें पार्क करने वाले चालकों पर लगाम कसने के लिए चार सदस्यीय टीम तैनात की जाएगी जो बस अड्डे में बसों को व्यवस्थित कराएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि एक दिशा की बसें एक ही स्थान पर खड़ी कराई जाएंगी, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। 

पहले स्नान पर प्रयागराज से कानपुर के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ के पहले विशेष स्नान पर्व पर 13 और 14 जनवरी को प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल के बीच तीन स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चलेगी। यह ट्रेनें मार्ग में हर स्टेशन पर 2-2 मिनट रुकेंगी। 13 व 14 जनवरी को प्रयागराज जंक्शन से स्पेशल पैसेंजर  प्रात: 5, 7.50 और 9.30 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल क्रमश: 10.15, 1.25 और 2.40 बजे पहुंचेंगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नौबस्ता से इतनी दूर तक हमीरपुर हाईवे होगा फोरलेन: New Year से काम होगा शुरू, NHI तैयार कर रहा DPR