आर्मेनिया में गैस स्टेशन पर विस्फोट, 200 से अधिक घायल
By Priya
On
येरेवान। आर्मेनिया के नागोर्नो-करबाख की राजधानी स्टेपानाकर्ट के पास एक गैस स्टेशन पर विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल हो गए। आर्मेनियाई मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आर्मेनियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने आर्मेनप्रेस समाचार एजेंसी को बताया कि विशेषज्ञ स्टेपानाकर्ट के सहयोगियों के संपर्क में हैं और उन्हें सलाहकार सहायता प्रदान कर रहे हैं। मंत्रालय के अऩुसार हेलीकॉप्टर द्वारा घायलों को आर्मेनिया के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
अजरबैजानी राष्ट्रपति के प्रशासन ने कहा कि राजधानी बाकू से घायलों के लिए स्टेपानाकर्ट में बर्न रिलीफ किट, ड्रेसिंग, दस्ताने और दवाओं के साथ एक एम्बुलेंस सहायता प्रदान की गयी।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी, कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर