बरेली: जुलूस में डीजे पर रहेगा पूरी तरह से प्रतिबंध, सैलानी में जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर हुई प्रेस कान्फ्रेंस
बरेली, अमृत विचार। पुराना शहर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बुधवार को अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के तत्वावधान में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। जिसकी कयादत दरगाह तहसीनिया के सज्जादानशीन मौलाना हस्सान रजा खान करेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: सौतेले चाचा ने भतीजी के पेट में मारी लात, मौके पर मौत, आरोपी फरार
जुलूस को लेकर सोमवार को सैलानी में हुई प्रेस कांफ्रेंस में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष इमशान हुसैन ने बताया कि जुलूस में आगे या पीछे कहीं भी डीजे वाली अंजुमन को नहीं आने दिया जाएगा। जुलूस में डीजे पूर्ण रूप प्रतिबंधित है।
व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कमेटी ने शादाब शमीम, शबाब खान, दानिश खान, ताहिर हुसैन एडवोकेट, अफसर खान, रिजवान खान समेत करीब 200 स्वयंसेवक बनाए हैं। अंजुमनों से अपील है कि जुलूस में बाइक से स्टंट और आतिशबाजी जैसी हरकतों से दूर रहें। दूसरे धर्म की भावनाओं का ख्याल रखें। जुलूस में महिलाओं और लड़कियों को लेकर नहीं आएं।
प्रथम स्थान पर आने वाली तीन अंजुमन, द्वितीय स्थान पर आने वाली पांच अंजुमन, तृतीय स्थान पर आने वाली सात अंजुमन और चौथे स्थान पर आने वाली 20 अंजुमन को पुरस्कार दिए जाएंगे। तौकीर सिद्दीकी, अजीम यार खान, मोहसिन आलम मिर्जा मुकर्रम बेग, अख्तर हुसैन, अंजुम शमीम, सैयद मोहम्मद उस्मान, अनवर हसन, यामीन अहमद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बरेली: बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं- अजय राय