रामपुर: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
रामपुर, अमृत विचार। पुताई करते समय मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन आ गए। जहां जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के फैजनगर निवासी बब्लू (28) पुत्र नारायण दास दो मजदूरों के साथ गंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी गेट स्थित लकड़ी कारोबारी आसिफ के यहां पर पुताई का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक करंट की चपेट में आ जाने से मजदूर घायल हो गया।
आनन फानन में लोग उसको जिला अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद गंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: रामगंगा नदी में मिले युवक का शव मुरादाबाद का निकला, परिजनों को किया सुपुर्द