रुद्रपुर: सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक नो एंट्री खोलने की मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने की सुबह 11 बजे से लेकर सायं चार बजे तक माल वाहनों की नो एंट्री खुलवाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के नेतृत्व में एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात की। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने नो एंट्री की समय सीमा बढ़ाने की मांग की।
शुक्रवार को एसपी सिटी से मुलाकात के दौरान ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि इंद्रा चौक से लेकर सिडकुल तक सुबह सात बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक समान से भरे वाहनों की नो एंट्री रहती है। इससे माल वाहनों को सिडकुल के अंदर आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इन वाहनों का सिडकुल में आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है।
उन्होंने ट्रांसपोर्टरों के हित में सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक इद्रा चौक से सिडकुल तक माल वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने की मांग की हैं। वहीं एसपी सिटी ने ट्रांसपोर्टरों प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बलवान सिंह, सुरजीत सिंह, हरिराम शर्मा, कर्मवीर शर्मा, राजकुमार, मनोज मलिक, अनिल, महेश, योगेश, अशोक कुमार, सुनील, जय प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।