किच्छा: चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर चला चाबुक

किच्छा: चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर चला चाबुक

किच्छा, अमृत विचार। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन की टीम ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चिन्हित किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन द्वारा पूर्व में नोटिस जारी कर 245 अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों से स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए थे।

अतिक्रमण न हटाए जाने की दशा में प्रशासन की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से वर्षों से काबिज अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम हल्द्वानी मार्ग पर बेनी मजार के निकट पहुंची और जेसीबी मशीनों के माध्यम से चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर चाबुक चलाना शुरु कर दिया।

प्रशासनिक टीम ने हल्द्वानी राजमार्ग पर वर्षों पुरानी मजार के अवैध अतिक्रमण को भी जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन की टीम सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

टीम ने अतिक्रमण की जद में आने वाले तमाम कच्चे पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन के कड़े तेवर देखकर किसी भी अतिक्रमण कारी द्वारा कोई विरोध  नहीं किया गया। टीम ने बेनी मजार के मुख्य स्थान को छोड़कर अन्य पक्के अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार उनके द्वारा 15 दिन पूर्व नोटिस जारी कर दिया गया था तथा एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की गई थी।

उन्होंने बताया कि चेतावनी के बाद टीम द्वारा चिन्हित किए गए 245 अतिक्रमण स्थान पर आनंदपुर मोड तक कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा हाई कोर्ट के निर्देश पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने  की कार्रवाई की जा रही है।

विगत  27 मई को भी प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन से काली मंदिर चौक तक करीब 200 अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की गई थी। मौके पर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह, पटवारी अशोक कुमार, लोक निर्माण विभाग के एई प्रकाश लाल, एसएसआई विनोद फर्त्याल सहित तमाम विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।