संभल : 10 वर्ष से फरार पांच हजार का इनामी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

संभल : 10 वर्ष से फरार पांच हजार का इनामी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बहजोई (संभल), अमृत विचार। 10 साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी दुष्कर्म के आरोपी को बहजोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया वहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

कोतवाल विद्युत गोयल ने बताया कि 10 वर्ष  पहले लोकेंद्र के खिलाफ  बलात्कार दर्ज हुई थी। तभी से वह फरार था। पुलिस से बचने के लिए जगह बदलकर रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

 गुरुवार को  लोकेंद्र अपने घर आया था और वहां से फरार होने की कोशिश कर रहा था। वह इस्लामनगर बहजोई मार्ग स्थित गांव मऊ कठेर के चौराहे पर खड़ा हुआ है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी करते हुए लोकेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर अदालत में पेश किया। अदालत ने लोकेंद्र को जेल भेज दिया। 

ये भी पढ़ें:- चीन के आठ दिवसीय दौरे पर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, राष्ट्रपति शी चिनफिंग से करेंगे मुलाकात

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे