रुद्रपुर: 304 धारा के फरार आरोपी हरपाल पर 25000 का इनाम घोषित
बेरहमी से पीटने के बाद हुई थी अनीस की मौत
रुद्रपुर, अमृत विचार। वर्ष 2023 में थाना केलाखेड़ा में अनीस मौत प्रकरण के आरोपी हरपाल की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने इनामी बदमाश घोषित कर दिया है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के पुन: प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
बताते चलें कि ईदगाह रोड जुलहान वार्ड-सात जसपुर के रहने वाले शमसुद्दीन ने बताया था कि 11 सितंबर 2023 की शाम उसके जीजा अनीस को निवासी मेघपुर अफजलगढ़ बिजनौर यूपी को पड़ोसी रिजवान अपने साथ ले गया था। सुबह पता चला कि बाजपुर केलाखेड़ा के अस्पताल में उसके जीजा की मौत हो गई है। शिकायती पत्र देने के बाद जब केलाखेड़ा पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पता चला कि उसके जीजा को बाइक सवार दो युवक केलाखेड़ा स्थित एक ढाबे पर गए थे।
पुलिस पड़ताल में पता चला कि तीन से चार लोगों ने अनीस को बेरहमी से पीटा था और गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में स्थानीय लोगों द्वारा भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रकरण में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की थी। मगर ग्राम रामनगर केलाखेड़ा निवासी सतनाम सिंह फरार चल रहा था। एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि काफी दिनों से फरार होने के कारण आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनामी घोषित किया है। इसके बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी।