अयोध्या : अब अपने भी होंगें आपरेशन त्रिनेत्र के दायरे में

अयोध्या, अमृत विचार । अपराध नियंत्रण और अनुसंधान में सहयोग के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आपरेशन त्रिनेत्र और दृष्टि के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, लेकिन अब अपराध करने वाले और घटनाएं ही सीसीटीवी कैमरे के नजर में नहीं रहेंगी, बल्कि वर्दी और इसकी गतिविधि की भी निगरानी होगी। आरोपियों और विचाराधीन बंदियों के मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए तीन साल पूर्व सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की खंडपीठ से इस बाबत पारित आदेश के अनुपालन की कवायद तेज हो गई है। आदेश के तहत थाना-कोतवाली का चप्पा-चप्पा और हर हरकत सीसीटीवी की निगरानी में आएगी। अयोध्या परिक्षेत्र के पांच जिलों के 98 थानों को उन्नत आडियो-वीडियो तथा नाइट विजन सुविधा से लैस सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित करने के लिए शासन ने एक करोड़ 32 लाख रूपये की रकम जारी की है। योजना को धरातल पर उतारने का जिम्मा जिला पुलिस को सौंपा गया है। साथ ही योजना की निगरानी के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर समिति भी बनेगी।
सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की खंडपीठ ने परमजीत सैनी बनाम बलजीत सिंह एवं अन्य मामले की सुनवाई करते हुए 2 फरवरी 2020 को अपने आदेश में मानवाधिकारों के संरक्षण तथा आरोपियों के बयान डिजिटली दर्ज किये जाने के लिए सरकार को पूरे देश के पुलिस स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कराने और निगरानी के लिए राज्य व जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित करने का आदेश दिया था। आदेश के तहत पुलिस स्टेशन के चप्पे-चप्पे को राउंड द क्लाक निगरानी के दायरे में लाने के लिए थाने के प्रवेश, निकास, गलियारा, रिसेप्शन, लॉबी, लॉकअप, पूछताछ कक्ष, स्टेशन के सामने व पीछे तथा बाहरी शौचालयों पर कैमरे लगवाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शासन ने सीसीटीवी कैमरा स्थापित करवाए जाने को लेकर परिक्षत्र के लिए एक करोड़ 31 लाख 81 हजार रूपये का बजट आवंटित किया है।
परिक्षेत्र के किस जिले को मिली कितनी रकम
जिला थाना अवमुक्त रकम
अयोध्या 19 25,55,500 रू.
अंबेडकरनगर 19 25,55,500 रू.
सुल्तानपुर 20 26,90,000 रू.
बाराबंकी 23 30,93,500 रू.
अमेठी 17 22,86,500 रू.
नव सृजित बाबा बाजार थाने को मिलेगा अपना कार्यालय भवन
एक वर्ष पूर्व बाबा बाजार पुलिस चौकी से अपग्रेड होकर थाना बने जिले के नवसृजित थाने को अपना कार्यालय हासिल होने जा रहा है। पड़ोसी जनपद बाराबंकी और अमेठी की सीमा क्षेत्र स्थित बाबा बाजार थाने को अभी प्रभारी और स्टाफ तो उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन कार्यालय भवन पाया था। व्यवस्था पुरानी चौकी के भवन में ही संचालित की जा रही है, अब शासन ने बाबा बाजार कार्यालय भवन के लिए 7 करोड़ 56 लाख 15 रूपये की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इस बाबत शासन के अनुसचिव ने अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है।
यह भी पढ़ें :बहराइच : बारिश के दौरान गिरी टीनशेड, घरेलू सामान हुआ क्षतिग्रस्त