रुद्रपुर: अधिकारियों-कर्मचारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीददारी करने के निर्देश
रुद्रपुर, अमृत विचार। जेम पोर्टल पर सामग्रियों एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति के लिए विकास भवन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को खरीद-फरोख्त प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सरल बनाने के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से खरीददारी करने के निर्देश दिये।
बुधवार को बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जेम पोर्टली में लगभग 300 सेवाओं को जोड़ा गया है। जेम पोर्टल से खरीद के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई के निस्तारण के लिए कोषागार में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाये। साथ ही निर्देश दिये कि नियमानुसार खरीद प्रक्रिया होगी तो किसी भी शिकायत पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमानुसार ही खरीद प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये।
कोषाधिकारी जुबक मोहन सक्सेना और मास्टर ट्रेनर ने जेम पोर्टल की खूबियां, पोर्टल पर विभागीय अधिकारियों और वेंडर द्वारा रजिस्ट्रेशन, सेवा प्रदाता और आउटसोर्सिंग एजेंसियों का चयन, बिल भुगतान, जनरल फाइनेंशियल नियम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी डॉ.पंकज कुमार शुक्ल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और वेंडर उपस्थित रहे।