रामपुर: पुलिस प्रशासन में फेरबदल, नए एसपी बने राजेश द्विवेदी...अशोक कुमार शुक्ला का हुआ तबादला
By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर में काफी समय से तैनात एसपी अशोक कुमार शुक्ला का तबादला कर दिया गया है। अब रामपुर के नए एसपी राजेश द्विवेदी होंगे।
बता दें कि देर रात कई एसपी का तबादला किया गया है जिसमें रामपुर के एसपी भी शामिल है। उन का ट्रांसफर सीबीसीआईडी में कर दिया है उन के बाद अब रामपुर के नए एसपी राजेश द्रिवेदी होंगे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जिले में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या... फिर मिले 10 नए केस