अल्मोड़ा: भाजपाईयों ने फूंका द्वाराहाट के विधायक का पुतला 

अल्मोड़ा: भाजपाईयों ने फूंका द्वाराहाट के विधायक का पुतला 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट द्वारा इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट के निदेशक के घर जाकर गाली गलौच करने का मामला तूल पकड़ गया है। इस घटना के आडियो व वीडियो वायरल से होने आक्रोश पनप गया है। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन कर विधायक मदन बिष्ट व कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी​ विधायक का पुतला फूंका।

द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट द्वारा इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक के घर पर गाली गलौच, अभद्रता तथा मुख्यमंत्री समेत भाजपा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने से अल्मोड़ा में भाजपा में आक्रोश फूट पड़ा।

भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दोपहर यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की अभद्र कृत्य के लिए कड़ी आलोचना की। उन्होंने विधायक मदन बिष्ट और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी।

आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन बिष्ट का पुतला फूंका। इधर विधायक बिष्ट का कहना है कि उनका फोन ना उठाकर निदेशक ने प्रोटोकाल व गाइड लाइन का उल्लघंन किया है। उन्होंने निदेशक के तबादले की मांग भी की है। 

पुतला दहन व प्रदर्शन में भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, गोविंद पिलख्वाल, रवि रौतेला, कैलाश गुरुरानी, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, धर्मेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी, अमित शाह, मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, लीला बोरा, कृष्ण बहादुर सिंह, राजन चंद्र जोशी, चंदन बहुगुणा, राजा खान, प्रेम लटवाल, नेहा उप्रेती, हरीश कनवाल, हितेश नेगी, मनन साह, आनंद कनवाल, धर्मवीर आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर