पीलीभीत: फरियादी की समस्या का नहीं समाधान, आश्वासन देकर चलाया काम.. मंशा कैसे हो पूरी?

पीलीभीत: फरियादी की समस्या का नहीं समाधान, आश्वासन देकर चलाया काम.. मंशा कैसे हो पूरी?

पीलीभीत, अमृत विचार। इस बार भी संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की अधिकांश शिकायतें निस्तारित ही नहीं हो सकी। उन्हें आश्वासन के साथ ही बैरंग लौटना पड़ा। वहीं, जमीन संबंधी विवाद से जुड़ी शिकायतों को निपटाने के लिए अधिकारियों ने टीम गठित कर दी। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का पाठ मातहतों को पढ़ाया।

बता दें कि फरियादियों की  समस्या का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित कराया जाता है। शनिवार को इसी क्रम में जनपद की पांचों तहसीलों पर पुलिस प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित कराया गया। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक जनसुनवाई चली। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी अतुल शर्मा की अगुवाई में बीसलपुर तहसील में फरियाद सुनी गई। यहां विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर फरियादी आए और अफसरों के सामने पेश होकर दुखड़ा सुनाया। कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई, लेकिन निस्तारण बेदम ही रहा। महज चार शिकायतों का ही समाधान कराया जा सका। 

अन्य शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को  सौंपकर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। उधर, अन्य तहसीलों पर भी निस्तारण की गति धीमी रही। सदर तहसील में एसडीएम देवेंद्र कुमार, सीओ सुनील दत्त की अगुवाई में शिकायतें सुनी गई। यहां पर कुल 21 शिकायतें आई, लेकिन निस्तारण पांच का ही हो सका।  उसी तरह से पूरनपुर में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। यहां पर भी कार्रवाई औपचारिक रही। कुल सात शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से तीन का निस्तारण हो सका।  कलीनगर तहसील में एसडीएम आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने फरियादियों को सुना। यहां पर छह शिकायतें आई, जिसमें से सिर्फ दो का निस्तारण हो सका।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: 33 दिन तक टाला..एसपी गुस्साए तो पूर्व प्रधान समेत दो पर एफआईआर..जानिए मामला