मुरादाबाद: 14 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव को गबन के आरोप में आरसी जारी
गबन की राशि न जमा करने वाले 15 प्रधान और 15 सचिवों पर दर्ज होगा केस, 2015-16 से अब तक 12 प्रतिशत ब्याज के साथ होगी वसूली

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला पंचायत अधिकारी ने 14 ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिव के खिलाफ पंचायत निधि में गबन के आरोप में आरसी जारी की है। गबन की राशि न देने वाले प्रधान और सचिव के खिलाफ विभाग की ओर से केस दर्ज कराया जाएगा। 2015-16 में ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों के बिल वाउचर ऑडिट के दौरान फर्जी के पाए गए थे। जिसके लिए सभी को नोटिस भी जारी किया गया था।
जनपद के पांच ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायतों में 2015-16 में तत्कालीन 15 प्रधान और 15 सचिवों द्वारा विकास कार्य का ऑडिट चल रहा था। विकास कार्य में लगाए गए बिल वाउचर में हुए फर्जीवाड़े को लेकर कई बार नोटिस देने के बाद भी सही बिल वाउचर न देने वाले प्रधान और सचिव के जिला लेखा परीक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह ने पंचायती राज विभाग को गबन की रकम वसूली के लिए रिपोर्ट भेजी है।
जिला पंचायती राज अधिकारी अभय कुमार यादव ने बताया कि विभाग द्वारा 2015-16 में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य की पंचायत निधि में फर्जीवाड़ा कर धनराशि गबन की गई। ऐसे प्रधान और सचिव से गबन की गई आधी-आधी धनराशि पर 12 प्रतिशत ब्याज की वसूली की जाएगी। धनराशि जमा न करने वाले प्रधान और सचिव के खिलाफ धारा 409 में विभाग की ओर से केस दर्ज कराया जाएगा।
जिसके लिए पंचायती राज अधिकारी की ओर से सचिवों को आरसी जारी कर एडीएम को और प्रधानों के खिलाफ एडीएम द्वारा जिलाधिकारी के आदेश के बाद रिकवरी की वसूली के लिए तहसील भेजी जाएगी। इन ग्राम पंचायतों में खुशहालपुर, पचोकरा खानपुर, सुल्तानपुर फलेहदा, सदरपुर मतलब, खजरा, बरेठा खिजरपुर, सलेमपुर बंगर, मांगावाला, बकरपुर एहटान, रसूलपुर हमीर, सोनकपुर, रानी नागल, सिडलउ नजरपुर और ललबारा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन में एशियन अचीवर्स अवार्ड विजेताओं में शामिल हुई गायिका कनिका कपूर