बरेली: तीन दिन तक घर में सड़ता रहा शख्स का शव, बदबू से परेशान होकर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

बरेली: तीन दिन तक घर में सड़ता रहा शख्स का शव, बदबू से परेशान होकर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन पहले एक युवक की घर में मौत हो गई। जब पड़ोसियों ने घर से आती बदबू को महसूस किया तो उनसे रहा नहीं गया और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किला थाना क्षेत्र के साहूकारा नीम की चढ़ाई रहने वाले राजीव कुमार अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश चाट के ठेले पर काम करते थे। राजीव की पत्नी की करीब नौ साल पहले मौत हो चुकी है। उनका बेटा देहरादून में रहता था। वह घर में अकेले ही रहते थे। वह ज्यादातर शराब के नशे में रहते थे। पुलिस के अनुसार करीब तीन दिन पहले तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई। तीन दिन तक किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। तीन दिन तक शव पड़े रहने से उसमें से बदबू आना शुरू हो गई। जब वहां के लोगों ने घर से आती बदबू को महसूस किया तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढे़ं- बरेली: नदी में पैर धोने गए किसान की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम