लखनऊ: एनएचएम कर्मियों को मिलेगा दिसंबर का रुका वेतन, बजट जारी
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश भर में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों को दिसंबर माह का रुका हुआ वेतन जल्द ही मिलेगा। रुके हुए वेतन एवं माह जनवरी में अन्य खर्चों के लिए पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से मांगी गयी धनराशि 433 करोड़ 99 लाख 47 हजार रुपए के सापेक्ष एनएचएम ने 336 करोड़ 85 लाख 58 हजार रुपए जारी कर दिये हैं। इसके लिए शनिवार को मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र जारी किया है।
पत्र में उन्होंने कहा कि जिलों को पूर्व में पीएफएमएस पोर्टल पर जारी की गयी लिमिट को वापस लिया गया है। साथ ही वेतन एवं जरूरी गतिविधियों के लिए जिलों से गूगल शीट पर सूचना एकत्रित की गयी है। गूगल शीट द्वारा प्राप्त लिमिट उपलब्ध करायी गयी है। मालूम हो कि बीते दिनों संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. द्वारा सभी जिलों में बजट को शून्य किये जाने पर विरोध जताया गया था। संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में आने वाली बाधाओं को दूर करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ: समय से काम पूरा न होने पर संतों में आक्रोश, वेंडरों की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल