बरेली: नदी में पैर धोने गए किसान की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। नदी में पैर धोने गए किसान का पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। पांच घंटे बाद गोताखोरों को उनका शव मिला। परिवार में उनकी मौत की खबर से कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बहेड़ी के गांव पचपेड़ा निवासी 55 वर्षीय होरीलाल पुत्र शालिगराम खेती- किसानी करते थे। शुक्रवार को वह खेत पर जा रहे थे। इस दौरान देवीपुरा नदी में के किनारे वह पैर धोने लगे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गए। वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने को दौड़े लेकिन उनका पता नहीं चला। उनकी खोज के लिए गोताखोरों को बुलाया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: शख्स को स्कूटी से बांधकर खींचा...दरोगा की नजर में नहीं बड़ा अपराध, धारा 307 हटाकर मामूली धाराओं FIR