संभल: यमतीर्थ के पुनरोत्थान का काम हुआ शुरू, जल्द नजर आयेगा नया स्वरूप
राज्यमंत्री गुलाब देवी ने 2 जनवरी को भूमि पूजन कर रखी थी नींव
संभल, अमृत विचार। संभल के 68 प्राचीन तीर्थों में से एक यमतीर्थ के पुनरोत्थान का काम शुरू हो गया है। शासन द्वारा बजट जारी करने के बाद यमतीर्थ को संवारने का काम शुरु हो गया है। जल्द ही कार्य के तेजी पकड़ने की उम्मीद की जा रही है।
शासन ने वंदन योजना के अंतर्गत मोहल्ला हल्लू सराय में स्थित यमतीर्थ के पुनरोत्थान के लिए 1.18 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। जबकि इसके लिए 59.17 लाख रुपये का बजट जारी भी किया गया है। 2 जनवरी को इस तीर्थ पर विधि विधान से पूजन का कार्यक्रम हुआ था। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने पूजन करते हुए तीर्थ के पुनरोत्थान के लिए नींव रखी थी। जिसके बाद तीर्थ पर कार्य शुरू करा दिया गया है। अभी नगर पालिका परिषद की ओर से तीर्थ पर पवित्र कुंड के चारों तरफ मिट्टी डालने का काम चल रहा है। हाथों हाथ जेसीबी से मिट्टी को समतल किया जा रहा है। मिट्टी का कार्य पूरा होने के बाद दूसरे काम शुरू कराया जाएगा। तीर्थ पर संपर्क मार्ग बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं के बैंच भी लगाई जाएंगी। सौंदर्यीकरण के अन्य कार्य भी होंगे। जिससे तीर्थ का नजारा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगा। मिट्टी के कार्य के बाद पुनरोत्थान को लेकर दूसरे कार्य शुरू कराए जाएंगे।
बनेगा संपर्क मार्ग होगी पथ प्रकाश व्यवस्था
संभल। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉ.मणिभूषण तिवारी ने बताया कि वंदन योजना के तहत यमतीर्थ के पुनरोत्थान के लिए आवंटित हुए बजट की धनराशि से काम शुरू करा दिया गया है। तीर्थ पर संपर्क मार्ग, बैंच, वाटर किओस्क, छादक, साइनेज एवं प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, सीसी रोड एवं इंटरलॉकिंग के कार्य कराए जाएंगे। कार्य पूरा हो जाने के बाद यह प्राचीन तीर्थ नये स्वरूप में नजर आयेगा।