सुलतानपुर में टूटी दिखी रेल की पटरी, अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कराई मरम्मत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर शनिवार को रेल की एक पटरी टूटे होने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से टूटी पटरी की मरम्मत कराई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी। हालांकि इस दौरान रेलवे यातायात के आवागमन में कोई बाधा नहीं पहुंची।

जीआरपी के अनुसार, शनिवार को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव के निकट रेलवे की पटरी टूटी होने की सूचना मिली, जिसके बाद रेलवे अभियंता, कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और शीघ्रता के साथ मरम्मत का कार्य शुरू किया तथा थोड़ी ही देर में टूटी पटरी को ठीक कर दिया गया। लंभुआ जीआरपी के प्रभारी महावीर ने बताया कि रेल पटरी की मरम्मत के दौरान ट्रेनों के आवागमन में कोई रुकावट नहीं आई।

यह भी पढ़ें:-डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार