जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके हथलंगा में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।’’

इसमें बताया गया कि तीन आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसके बाद मुस्तैद सैनिकों ने उनका मुकाबला किया। सेना के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन आसपास के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी चौकी से हो रही गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद करने में मुश्किलें हो रही हैं।

वहीं, अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि अभी आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान नहीं हो पाई है। यह घुसपैठ की कोशिश और इसके बाद मुठभेड़, ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए एक अभियान जारी है। 

ये भी पढ़ें- 'जो अहंकारी हैं, वो ही सत्ता में हैं', इंडिया गठबंधन को घमंडी कहने पर शशि थरूर का जवाब

ताजा समाचार

Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल
बांग्लादेश अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर, 42 को मिली जमानत
Bareilly: महिला टीचर को प्रिंसिपल ने बनाया बंधक, कहा- पुलिस के पहुंचने के बाद किया मुक्त
उन्नाव में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी लुटेरा: पैर में लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार
हरियाणा: होटल की पार्किंग में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
Job Fairs: PM मोदी ने 71,000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- आज भारत का युवा हर सेक्टर में लहरा रहा परचम