अल्मोड़ा: स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डीडीहाट में धरना जारी 

अल्मोड़ा: स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डीडीहाट में धरना जारी 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सीमांत जिले पिथौरागढ़ के डीडीहाट में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलनकारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लंबे समय से वह चिकित्सकों की नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन और सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। 

शुक्रवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न चिकित्सक हैं ना ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं।

लेकिन स्वास्थ्य महकमा और सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रही है। आंदोलनकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में गंभीर रोगियों को कई बार समय से उपचार नहीं मिल पाता। जिस कारण वह असमय दम तोड़ देते हैं। लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।

आंदोलनकारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा। उनक संघर्ष जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र उनकी सुध नहीं ली गई तो वह आंदोलन को और अधिक उग्र कर देंगे। प्रदर्शन  के दौरान राजेंद्र बोरा, रवि बोरा, कंचन चुफाल, ललिता चौहान, रेखा देवी, सोनी बोरा, हेमा देऊपा, रेनू खड़ायत, बसंत जोशी, पंकज बोरा समेत अनेक आंदोलनकारी मौजूद रहे।