हापुड़ कांड : UP बार कॉउंसिल सदस्य अखिलेश अवस्थी ने इस पद से दिया इस्तीफा
By Jagat Mishra
On
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश बार कॉउंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले में कोई कार्रवाई न होने और सरकार के उदासीन रवैये के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि हापुड़ की घटना को लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ता 30 अगस्त से ही न्यायिक कार्य से विरत हैं। पिछले 16 दिनों से प्रदेश की अदालतों में न्यायिक कामकाज ठप पड़ा है। गुरुवार को पूरे प्रदेश में अधिवक्ता प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जला रहे हैं।
ये भी पढ़ें -हापुड़ कांड : नहीं थम रहा विरोध, हरदोई में अधिवक्ताओं ने जलाया सरकार का पुतला - जारी रहेगा आंदोलन