Moradabad : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर...हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की में होगा ठहराव
रुड़की के यात्रियों के लिए वैष्णोदेवी यात्रा के लिए ट्रेन के ठहराव की मांग हुई पूरी

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मंडल के रुड़की स्टेशन पर अब हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव निर्धारित किया गया है। हावड़ा से जम्मूतवी के बीच संचालित हिमगिरी एक्सप्रेस के नए ठहराव से रुड़की के यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। सोमवार को जम्मू से आ रही हिमगिरी एक्सप्रेस पहली बार रुड़की में रुकी। जहां हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी व डीआरएम राजकुमार सिंह समेत तमाम लोगों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुरादाबाद से रुड़की व रुड़की के यात्रियों के लिए वैष्णोदेवी यात्रा की मांग पूरी हो गई। रेल मुख्यालय के आदेश के बाद सोमवार को ठहराव को लेकर रेलवे स्तर पर व्यापक तैयारी की गई। सुबह रुड़की स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सोमवार को जम्मू से चली हिमगिरी एक्सप्रेस-12332 का पहली बार ठहराव हुआ। ट्रेन के ठहराव को लेकर स्टेशन पर स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद व डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डीआरएम और सांसद, राज्यसभा सदस्य के अलावा रुड़की की महापौर अनीता अग्रवाल, प्रदीप बत्रा के अलावा सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता समेत लोग शामिल रहे। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि रुड़की में ट्रेन का दो मिनट का ठहराव रखा गया है। जम्मू से आने पर ट्रेन सुबह 7.38-7.40 व हावड़ा से आने पर ट्रेन-12331 का रुड़की में ठहराव तड़के 3:10-3:12 बजे निर्धारित किया है।
ये भी पढे़ं ; Moradabad : रुड़की रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना