रामपुर : ट्रेन में चढ़ते समय मजदूर का फिसला पैर, सिर धड़ से हुआ अलग...मची अफरा-तफरी

रामपुर : ट्रेन में चढ़ते समय मजदूर का फिसला पैर, सिर धड़ से हुआ अलग...मची अफरा-तफरी

शाहबाद के लश्करगंज में मजदूर की मौत के बाद विलाप करते परिजन।

शाहबाद (रामपुर), अमृत विचार। शाहबाद के मजदूर का आसफपुर स्थित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे ट्रैक पर गिर गया। हादसे में उसका सिर कटने से उसकी मौत हो गई। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर जीआरपी जवान मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद मजदूर की शिनाख्त हो पाई। वहीं सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन आसफपुर के लिए रवाना हो गए।

कोतवाली क्षेत्र के गांव लश्करगंज निवासी तेजपाल (40) पुत्र नौबतराम राजस्थान के जयपुर में काम करता था। वह रक्षाबंधन का त्योहार करने गांव आया था। बुधवार देर शाम काम पर वापस जाने के लिए वह जनपद बरेली के आंवला तहसील के आसफपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह ट्रेन में चढ़ रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे ट्रैक पर गिर गया।

हादसे में उसका सिर कटने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी जवान मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद मजदूर की शिनाख्त हो पाई। जिसके बाद जीआरपी ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, अचानक हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: रामपुर : आखिर कहां-कहां से हुई जौहर यूनिवर्सिटी के लिए फंडिंग? 28 घंटे से आयकर विभाग की जांच पड़ताल जारी

ताजा समाचार

कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए
कन्नौज में शॉर्ट सर्किट से बैटरी शोरूम में लगी आग: 75 लाख का नुकसान, दमकल के देरी से पहुंचने का आरोप
लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
अयोध्या: 22 के बजाय 11 जनवरी को मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्यों
Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...
कासगंज: बेटे की प्रेमिका के परिजनों ने की थी मारपीट, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत