रामपुर : आखिर कहां-कहां से हुई जौहर यूनिवर्सिटी के लिए फंडिंग? 28 घंटे से आयकर विभाग की जांच पड़ताल जारी

रात भर आजम खां की संपत्तियों के अभिलेख खंगालते रहे आयकर विभाग के अधिकारी

रामपुर : आखिर कहां-कहां से हुई जौहर यूनिवर्सिटी के लिए फंडिंग? 28 घंटे से आयकर विभाग की जांच पड़ताल जारी

प्रानपुर रोड स्थित आजम के करीबी चमरौआ विधायक के फार्म हाउस पर गुरुवार की सुबह पहुंची आयकर अधिकारियों की टीम।

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के ठिकानों समेत उनके करीबियों के घरों पर पिछले 28 घंटे से आयकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। पूरी रात आयकर विभाग के अधिकारी आजम खां की संपत्तियों के अभिलेख खंगालते रहे। 300 एकड़ भूमि में फैली यूनिवर्सिटी बनाने के लिए फंडिंग कहां-कहां से हुई इस बिन्दु पर भी आयकर अधिकारी कार्य कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह आजम खां के करीब और चमरौआ विधायक नसीर अहमद खां फार्म हाउस पर भी आयकर अधिकारियों की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की।

शहर विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय को पत्र भेजकर पूर्व मंत्री आजम खां की संपत्ति की जांच कराए जाने की मांग की थी। शहर विधायक ने अपने पत्र में कहा था कि यूनिवर्सिटी के लिए 3000 करोड़ रुपये का फंड जुटाया गया है जिसकी जांच की जाए। इसके अलावा आजम खां ने पत्रकारों के एक सवाल कि यूनिवर्सिटी बनाने के लिए इतना पैसा कहां से आया उन्होंने जवाब दिया था कि दाऊद से मिला है। आयकर विभाग आजम खां की नामी और बेनामी संपत्तियों की जांच में जुटा है।

बुधवार की सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग के अधिकारी 40 अधिकारियों की टीम के साथ आजम खां के घर पहुंचे थे और अपना परिचय दिया था। तब पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि मैं फकीर हूं मेरे यहां आपको क्या मिलेगा। अब देखना है कि आयकर विभाग को मैराथन जांच पड़ताल में क्या-क्या मिलता है। आजम खां के अलावा जौहर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के आवासों पर जांच पड़ताल की जा रही है। शहर के मोहल्ला बेरियान निवासी आजम खां के करीबी और चमरौआ विधायक नसीर अहमद खां के आवास पर भी जांच पड़ताल हो रही है। इसके अलावा अधिकारी गुरुवार की सुबह उनके ग्राम प्रानपुर रोड स्थित फार्म हाउस पर भी जांच पड़ताल करने को पहुंचे। 

ये भी पढ़ें : रामपुर : सावन में लोगों को चढ़ा भक्ती का नशा, देहात वाले पी गए 11.83 लाख की शराब