दावे हवा हवाई: रामपुर में नहीं थम रहा डेंगू, नौ नए केस मिले
लोगों को डेंगू और चिकिनगुनिया से बचाव की दी जानकारी
फोटो- नालियों में डेंगू के मच्छरों के लार्वा रोधी दवा का छिड़काव करता कर्मचारी।
रामपुर, अमृत विचार। शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को मलेरिया निरीक्षक रिंकू वर्मा के नेतृत्व में जांच टीम ने ब्लॉक चमरौआ के ग्राम जुठिया और पहाड़ी का निरीक्षण किया। जबकि फाइलेरिया निरीक्षक राहिना कौसर के नेतृत्व में आवास विकास कालोनी, सीआरपीएफ, राधा रोड, लेवर कालोनी, थाना कुंडा, आगापुर क्षेत्रों में भ्रमण कर डेंगू रोगियों की पड़ताल की। बुधवार को नौ डेंगू के मरीज मिले हैं।
डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को फाइलेरिया टीम को नौ डेंगू के मरीज मिले हैं। आवास विकास नूरमहल निवासी फराह नाज, सीआरपीएफ निवासी शयजुल यादव, मुमताज खां निवासी राधा रोड लेवर कालोनी, हसन निवासी कुंडा, जुनैद निवासी फोटो चुंगी, शफीक निवासी आगापुर कर्बला, शाहिद निवासी पहाड़ी गांव, अशफाक और शहनाज निवासी जुठिया में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं।
मरीज अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। टीम द्वारा नालियों में लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा जल भराव की जांच की गई। लेकिन, टीम को कहीं भी डेंगू के मच्छर का लार्वा नहीं मिला। टीम द्वारा बुखार से पीड़ित सात मरीजों की मलेरिया जांच की गई लेकिन सभी मलेरिया निगेटिव निकले। टीम द्वारा सभी जगह लोगों को डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।
यह भा पढ़ें- पीलीभीत: शादी के आठ माह बाद विवाहिता की मौत, परिजन बोले- अचानक हुई थी बीमार