राजौरी: सुरक्षा बलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में एक और आतंकवादी ढेर
By Vikas Babu
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को हुई सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को मारा गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा, “ राजौरी जिले के नरलाह इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मार गिराया गया । ”
दिन निकलते ही आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी फिर शुरू हुई , जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को भी मार गिराया। मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ में भी एक आतंकवादी मारा गया जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक विशेष पुलिस अधिकारी सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। एक आर्मी डॉग (मादा लैब्राडोर) ने भी अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें- MP की पूर्व CM उमा भारती ने कहा- मैंने राजनीति नहीं छोड़ी है, लडूंगी मैं अगला चुनाव भी