बरेली: 38 हजार सीटें भरने को रुविवि ने बढ़ाई प्रवेश तिथि
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय के करीब 540 महाविद्यालयों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में तय की गई तिथि गुजरने के बावजूद करीब 38 हजार सीटें रिक्त रह गईं। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए रुविवि ने एडमिशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सिंतबर कर दिया है। ऐसे में …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय के करीब 540 महाविद्यालयों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में तय की गई तिथि गुजरने के बावजूद करीब 38 हजार सीटें रिक्त रह गईं। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए रुविवि ने एडमिशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सिंतबर कर दिया है। ऐसे में पहले चरण में प्रवेश पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को तीन दिन का समय और मिल गया है। हालांकि, विश्वविद्यालय ने दूसरे चरण में पंजीकरण कराने और प्रवेश लेने की तिथि भी जारी कर दी है।
बरेली-मुरादाबाद मंडल में रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 548 महाविद्यालयों में से करीब 540 महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 28 अगस्त तक करीब 1.44 लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेश कराने के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें 3 सितंबर से ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई, जो 12 सितंबर तक चली। शनिवार को 5603 एडमिशन को मिलाकर 106069 अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी की। अब भी करीब 38 हजार सीटें खाली रह गईं।
इस बारे में रुविवि की कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय की ओर से विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को एक पत्र भेजा गया। पत्र में बताया गया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में संस्थागत प्रवेश के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 अगस्त और मेरिट के आधार पर स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 12 सितंबर थी।
अब प्रथम चरण की प्रक्रिया संपन्न होने के बावजूद अधिकांश महाविद्यालयों की सीटें रिक्त रह गईं। इसे लेकर महाविद्यालयों ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय से अनुरोध किया कि रिक्त सीटों पर एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन प्रवेश की तिथि को बढ़ाया जाए।
इस पर रुविवि की कुलसचिव ने स्नातक स्तर पर 28 अगस्त तक पंजीकृत अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को 12 सितंबर से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया। इसके साथ ही स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में द्वितीय चरण में ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 13 से 22 सितंबर तक रहेगी। स्नातक स्तर की दूसरे चरण में 23 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रवेश लिए जा सकेंगे, जबकि प्रवेश में संशोधन 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक करा सकेंगे।
पंजीकरण निरस्त कर दूसरे पाठ्यक्रम में भी ले सकते हैं प्रवेश
रुविवि की कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय के बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने बीएससी नर्सिंग में पंजीकरण करा दिया था और अब वे किसी अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश चाहते हैं तो अपना आवेदन पत्र निरस्त कराकर फिर से पंजीकरण करके प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे अभ्यर्थी, जो पूर्व में पंजीकरण नहीं करा पाए, वे अपने पंजीकरण कराकर जिन महाविद्यालयों में सीटें बची हों, वहां पर एडमिशन ले सकते हैं, साथ ही त्रुटिवश जिनका पंजीकरण निरस्त हो गया हो, वे भी फिर से पंजीकरण करा सकते हैं।