लखीमपुर-खीरी: सुथना बरसोला में 28 शौचालय के लाभार्थी मिले अपात्र, धनराशि की होगी वसूली
एडीओ पंचायत, प्रधान व सचिव से की जाएगी धनराशि की वसूली
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ब्लॉक निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुथना बरसोला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत अपात्र लाभार्थियों को शौचालय आवंटित किए जाने का मामला सामने आया है। एक शिकायत मिलने पर डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने एडीपीआरओ के नेतृत्व में समिति गठित कर मामले की जांच कराई, तो 28 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं। इसमें से 21 लाभार्थियों को दो किस्तों में 12-12 हजार रूपये दिए गए थे, जबकि सात लाभार्थियों को प्रथम किस्त के तौर पर छह-छह हजार रूपये दिए गए थे।
ग्राम पंचायत सुथना बरसोला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत 156 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराने के लिए प्रथम व द्वितीय किस्त के तौर पर 12-12 हजार रूपये दिए गए हैं। ग्राम सुथना बरसोला निवासी अनीस अहमद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों के चयन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अगस्त में डीपीआरओ से शिकायत की और व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों की जांच कराने की मांग की थी।
इस पर डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने एडीपीआरओ संजय कुमार मिश्रा की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर सुथना बरसोला के व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थियों का सत्यापन करने के आदेश दिए थे। गठित समिति ने जांच में पाया कि पांच लाभार्थी सत्यापन के दौरान मौके पर नहीं मिले और न ही इनके बारे में ग्रामवासियों द्वारा कोई जानकारी दी गई।
वहीं 28 लाभार्थी अपात्र पाए गए। शेष 128 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष 92 लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालय पूर्ण निर्माणाधीन और 31 लाभार्थियों के शौचालयों का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। इस प्रकार समिति ने 28 अपात्र लाभार्थियों से धनराशि की वसूली किए जाने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंपी है।
अपात्र पाए गए 28 लाभार्थियों में से 21 लाभार्थियों से दो लाख 52 हजार रूपये की वसूली की जाएगी और सात लाभार्थियों से 42 हजार रूपये की वसूली की जाएगी। गबन की गई इस धनराशि की वसूली के लिए एडीओ पंचायत निघासन, ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी की गई है। साथ ही अपात्रों के चयन के संबंध में जवाब मांगा गया है---सौम्य शील सिंह, डीपीआरओ।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 15वें दिन नदी में उतराता मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम