लखनऊः संविदा कर्मचारियों ने घेरा बिजली उपकेन्द्र, दो महीने से नहीं मिला मानदेय
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार: वृन्दावन डिवीजन स्थित सेक्टर 5 में बने बिजली उपकेंद्र पर शुक्रवार को बिजली संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हे दो माह से मानदेय नहीं दिया गया जिसकी वजह से उनके घर का खर्च तक चलना मुश्किल हो गया है।
सोनू गौतम, शिव कुमार समेत दर्जनों संविदा बिजली कर्मियों का आरोप है कि 24 घंटे जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने के बावजूद उन्हे समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है। जितना मानदेय मिलता है उतने में घर खर्च और बच्चों की पढ़ाई बड़ी मुश्किल से हो पाती है और वह भी समय से नहीं मिले तो बच्चों की फीस जमा नहीं हो पाती है। दो माह से कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने पर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इसलिए मजबूर होकर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया गया। मौके पर पहुंचे वृन्दावन योजना के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत कराया। उन्होने बताया कि फार्म में कुछ बदलाव हुआ था जिसकी वजह से वेतन भुगतान में विलंब हुआ है। प्रक्रिया अंतिम चरण में है इसलिए दो से तीन दिन के भीतर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेः एकमुश्त समाधान योजना में खराब प्रदर्शन, 20 बिजली अभियंताओं पर कार्रवाई