बंगाल: प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार को पार्टी कार्यालय में किया बंद 

बंगाल: प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार को पार्टी कार्यालय में किया बंद 

बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार को पार्टी कार्यालय में बंद कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जिला इकाई के संचालन में ‘तानाशाही’ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा चलाने की मिली अनुमति : CBI

शिक्षा राज्य मंत्री एवं बांकुड़ा के सांसद सरकार अपराह्न करीब 1 बजे एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, तभी भाजपा कार्यकर्ताओं का एक समूह नारे लगाते हुए पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचा और उन्हें बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों में से एक मोहित शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दे रहे हैं और अपने करीबी लोगों को जिला समिति का सदस्य बना रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हममें से कुछ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। हम पार्टी को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं। इस बार, उनकी अक्षमता के कारण भाजपा को बांकुड़ा नगरपालिका में एक भी सीट नहीं मिली, जबकि पिछले चुनाव में दो वार्ड में जीत मिली थी। वे पंचायत की कई सीट पर उम्मीदवार नहीं उतार सके। यह शर्म की बात है।’’

अफरा-तफरी के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं का एक और समूह मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया पुलिस का एक बड़ा दल पार्टी कार्यालय पहुंचा और सरकार को वहां से निकाला गया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ‘‘भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी में ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं। अगर कोई शिकायत है, तो उसे उठाने के लिए उचित मंच है। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ हालांकि, सरकार से इस मामले में उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना, कहा- ठोस कदम उठाने के बजाय लगी हुई है मुद्दों से ध्यान भटकाने में

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक
BSNL का धांसू प्लानः अब डेली 3 रुपए भी नहीं करने होंगे खर्च, साल के 300 दिन उठाएं अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का मजा
Mahakumbh से पहले नालों का करोड़ों लीटर पानी पांडु नदी से गंगा में पहुंचा...STP नहीं चलने पर दूषित पानी किया गया बायपास
'मैं भी चाहता तो शीशमहल बनवा सकता था लेकिन...', दिल्ली की रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास 
Kanpur: चार सितारा होटल व शॉपिंग कॉम्लेक्स का ई-आक्शन, कीमत रखी गई इतने करोड़ रुपये, Hotel का भवन 10 मंजिल, पार्किंग की भी व्यवस्था