किसान जमीन तभी देंगे जब मिलेगा उचित मुआवजा: पवन पाण्डेय

अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों के मुआवजे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने संघर्ष की घोषणा की है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पवन पांडे ने शनिवार को ग्राम सभा कुशवाहा के कुटिया गांव में पीड़ित किसानों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं के निस्तारण …
अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों के मुआवजे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने संघर्ष की घोषणा की है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पवन पांडे ने शनिवार को ग्राम सभा कुशवाहा के कुटिया गांव में पीड़ित किसानों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री पांडे ने इस मौके पर कहा कि कुटिया धर्मपुर माझा बरेहटा एवं सरेठी के किसानों की जमीनों का एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण किया जाना है इसके लिए किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बेहद कम है।
उन्होंने कहा कि किसानों से मिली जानकारी के अनुसार पास के ही जनौरा क्षेत्र में जमीनों का अधिक मुआवजा दिया जा रहा है जबकि इन किसानों को फिलहाल काफी कम मुआवजा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात से स्थानीय किसानों में काफी रोष है, जमीनों को किसान तभी सरकार को देंगे जब उन्हें उचित मुआवजा मिलेगा।
पांडे ने बताया कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में भी विकास कार्यों के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाती थी लेकिन यह प्रक्रिया हमेशा ही किसानों की सहमति के साथ की जाती थी और उन्हें अपनी जमीनों का बेहद उचित मुआवजा भी दिया जाता था।
पांडे ने बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें जन विरोधी नीतियों पर काम कर रही हैं जिससे लोगों में खासा रोष है। पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी का काफिला तेजी से बढ़ता जा रहा है और लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि शनिवार को बड़ी तादाद में किसानों ने एकत्र होकर अपनी जमीनों के लिए उचित मुआवजा दिलाए जाने के लिए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे से अपील की इस पर पांडे ने यह आश्वासन दिया कि किसानों का किसी भी कीमत पर कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा।
इस मौके पर कुटिया के ग्राम प्रधान नागेश्वरनाथ कोरी, लड्डू लाल यादव, अंगद यादव, रक्षा राम यादव, शमशेर यादव, सुभाष तिवारी, दिलीप तिवारी, रामलोचन तिवारी, शिव प्रसाद यादव, राम धीरज यादव, रामशरण यादव, करिया यादव, अवध कुमार यादव, तिलकराम यादव, विजय कुमार यादव, सियाराम यादव, मेवा लाल यादव, धर्मेंद्र यादव, चौधरी रामचंद्र यादव, राम सजन यादव, राम शब्द पांडे ,अमरदीप यादव, मंसाराम यादव, ओम प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।