अल्मोड़ा: पुल का शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन 

अल्मोड़ा: पुल का शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं और गढ़वाल की लाइफ लाइन रामनगर मोहान मोटर मार्ग पर धनगड़ी के पास पुल का निर्माण ना होने से स्थानीय लोगों में गुस्सा व्याप्त है।

इस मार्ग पर स्वीकृति के बाद भी पुल का निर्माण ना होने से बरसात के मौसम में कुमाऊं और गढ़वाल के लोगों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन लंबी मांग के बाद भी यहां पुल निर्माण नहीं हो सका है। इस मार्ग से प्रभावित होने वाले लोगों ने पुल के निर्माण के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया है और शीघ्र कार्रवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

स्याल्दे विकास खंड के इकूखेत में विभिन्न संगठनों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बरसात के मौसम में धनगड़ी नाला उफान पर आ जाता है। नाले के उफान पर आने के कारण हर साल कई वाहन इसकी चपेट में आ जाते हैं और जानमाल का नुकसान होता है।

लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी आज तक पुल निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। बैठक में तय किया गया कि संघर्ष समिति कुमाऊं और गढ़वाल के दस प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाकर पुल निर्माण की मांग को लेकर व्यापक जन आंदोलन करेगी। संघर्ष समिति ने इस संबंध में स्थानीय विधायकों और मुख्ख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने कहा है कि अगर शीघ्र पुल का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो समिति उग्र आंदोलन शुरू कर देगी। 

बैठक में सुनील टम्टा, चंद्र सिंह रावत, विजय उनियाल, राजेंद्र सिंह, इंद्र नेगी, आनंद रमोला, हिम्मत रावत, यशपाल, राजू चौधरी, चंदन सिंह, महेश नौटियाल, प्रेम राम, राजू सिंह, आनंद राम आदि मौजूद रहे

ताजा समाचार