शाहजहांपुर: चौकी अजीजगंज से चंद कदम की दूरी पर महिला की लूटी चेन, बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार

शाहजहांपुर: चौकी अजीजगंज से चंद कदम की दूरी पर महिला की लूटी चेन, बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में चेन स्नेचिंग गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पुलिस चौकी अंजीजगंज के निकट बाइक पर सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सोने का लाकेट समेत चेन लूट ली और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने कई जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे बदमाशों का चेहरा व बाइक का नंबर साफ नहीं दिख रहा है। एसओजी और थाने की दो टीमों का गठन किया है।

चौक कोतवाली के मोहल्ला बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कालोनी निवासी राजीव अग्रवाल ने बताया कि आठ सितंबर को अपनी पत्नी नमिता अग्रवाल के साथ द्वारिकाधीश मठिया विसरात रोड बाइक से गया था। वह अपनी पत्नी को लेकर रात साढ़े नौ बजे चौक से लौट रहा था। कालोनी में पुलिस चौकी अजीजगंज से बीस मीटर की दूरी पर गौरव पाण्डे के घर के सामने बाइक पर दो बदमाश आए। बदमाशों ने ओवरटेक करके राजीव अग्रवाल की बाइक रोक ली। 

एक बदमाश उतरा और उसकी पत्नी के कनपटी पर तमंचा लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी। बदमाश उसकी पत्नी सोने का लाकेट समेत चेन लूटकर ले गए। चेन 15 ग्राम व लाकेट पांच ग्राम है। बदमाश से उसकी पत्नी छीना झपटी हुई थी। उन्होंने बताया कि बाइक चला रहा बदमाश मुंह में डाढा बांधा था और पीछे वाला बदमाश उल्टी टोपी पहने हुए था।

लूटपाट करने वाला बदमाश की उम्र 25 से 30 वर्ष होगी और शर्ट व जींस की पैंट पहने हुए था। उसकी लंबाई पौने छह फुट होगी। बाइक का रंग नीला व पल्सर थी। पुलिस ने तीन जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लेकिन कैमरे में बदमाशों के चेहरे और बाइक नंबर साफ नहीं दिख रहा है। बदमाश पहले से पीछा कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक केवी सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

व्यापारी की तर्ज पर की लूट
शहर के मोहल्ला घूरन तलैया निवासी व्यापारी मृदुल कपूर के साथ गत दिनों सदर बाजार थाना क्षेत्र में हाजी बिल्डिंग के निकट एक दुकान के सामने बाइक पर सवार बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा दिखाकर सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया था। व्यापारी के साथ लूट करने वाले एक बदमाश पौन छह फुट था, जींस पैंट, शर्ट पहने था, नीले रंग की बाइक थी। महिला के साथ लूट करने वाला एक बदमाश की लंबाई पौने छह फुट, नीले रंग की बाइक, जींस की पैंट व शर्ट पहने हुए थे। आंशका व्यक्त की जा रही है कि व्यापारी से लूटपाट करने वाले बदमाश हो सकते है।

बरेली मोड़ की महिला पति के साथ बाइक से जा रही थी। बाइक पर सवार बदमाशों ने सोने लाकेट समेत चेन लूट ली है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। एसओजी व थाने की दो टीमों का गठन किया गया और बदमाशों की तलाश की जा रही है।-सुधीर जायववाल, एएसपी सिटी

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों का हंगामा

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....