बरेली: ससुराल की जमीन हड़पने के लिए पत्नी की हत्या, जालसाजी कर ससुर का बनवाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

बरेली: ससुराल की जमीन हड़पने के लिए पत्नी की हत्या, जालसाजी कर ससुर का बनवाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

बरेली, अमृत विचार। भमोरा क्षेत्र में जमीन के लिए युवक ने अपनी साली से प्रेम विवाह किया। इससे उसके ससुर की सदमे में मौत हो गई। इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी और जमीन हड़पने के लिए ससुर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया। इसमें लेखपाल और दो गांवों के प्रधानों की भी साठगांठ रही। महिला के भाई की शिकायत के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर पुलिस ने उसकी दूसरी पत्नी, उसके भाई, बहनोई, दो प्रधान और चकबंदी लेखपाल के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भमोरा के गांव मजनूपुर निवासी जहूरउद्दीन ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी बहन जीनत का निकाह साल 2005 में फरीदपुर के अनवर रजा के साथ किया था। शादी के कुछ महीने बाद से ही अनवर, उसका भाई तसलीम रजा और बहनोई मिलकर जमीन हड़पने की साजिश रचने लगे। 1 सितंबर 2018 को अनवर ने अपने भाई और बहनोई की मदद से उनकी छोटी बहन शायदा को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उससे निकाह कर लिया। शायदा आरोपियों से मिल गई और साथ में रहने लगी। निकाह की बात की जानकारी होने पर जीनत के पिता अजीमुद्दीन सदमे में आ गए और 27 सितंबर 2018 को उनकी मौत हो गई। इसके बाद से जहूरउद्दीन ने सभी से रिश्ते खत्म कर लिए।

लेखपाल ने पांच लाख लेकर प्रधानों के गलत बयान लिए
आरोपियों ने जीनत से बराबर की जमीन या 50 लाख रुपये मायके से दिलवाने की मांग की। जीनत के मना करने पर 14 फरवरी 2022 को उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने ग्राम प्रधान मजनूपुर शकील बाबू, ग्राम प्रधान राजूपुर ओमपाल और चकबंदी लेखपाल निक्की चौधरी से साठगांठ कर ली। इसके बाद उनके पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर जमीन के कागजों पर नाम दर्ज कराने का आवेदन किया। जिसमें दोनों प्रधानों ने अपने गलत बयान अपने पैड पर दिए और लेखपाल ने उनकी मां और अन्य परिजन के बयान बिना लिए और फर्जी तरीके से पांच लाख रुपये लेकर फोती दर्ज कर दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं- बरेली: एजेंसी नहीं मिली फिर भी कूड़े से कमाई कर रहा नगर निगम