बरेली: एजेंसी नहीं मिली फिर भी कूड़े से कमाई कर रहा नगर निगम

बरेली: एजेंसी नहीं मिली फिर भी कूड़े से कमाई कर रहा नगर निगम

बरेली, अमृत विचार। कड़ी शर्तों के चलते भले ही कूड़ा बीनने के लिए फर्में आगे नहीं आई हों, मगर नगर निगम ने कबाड़ी को इसकी जिम्मेदारी सौंपकर आय बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। निगम हर महीने इससे करीब 95 हजार की कमाई हो रही है।

शहर में बरेली कॉलेज, हार्टमन पुल, स्वालेनगर, सीआई पार्क, बाकरगंज और डेलापीर तालाब के पास कूड़ा घर बने हैं। इन स्थानों पर कूड़ा एकत्र होता है। कूड़े से गत्ता, शीशा, कांच, प्लास्टिक आदि सामान अलग करने के लिए निगम ने टेंडर आमंत्रित किए, मगर टेंडर में एजेंसी का श्रम विभाग में पंजीकरण आदि शर्तें शामिल थीं। इस वजह से कोई भी एजेंसी काम लेने के लिए आगे नहीं आई। निगम ने एक आदेश के तहत यह कार्य शहर के एक कबाड़ी को दे दिया।

अब सीआई पार्क और हार्टमन पुल के पास लगे सेंटर से 30 हजार रुपये महीना निगम को आय प्राप्त हो रही है। हालांकि, निगम में यह काम चहेतों को देने की चर्चा है। हार्टमन पुल के पास लगे पैलेट मशीन में प्लास्टिक के ग्रेन्यूअल बनाने का काम हो रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक से बनने वाले यह ग्रेन्यूअल एजेंसी बेचती है। इसके लिए निगम को तय रकम जमा करती है। इन सभी से निगम को आय हो रही है। इस बारे में पर्यावरण अभियंता से बात करनी चाही, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

ये भी पढे़ं- बरेली: नया घर बनाने का सपना देखने को वालों को झटका