उप्र: पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई परीक्षा

उप्र: पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई परीक्षा

लखनऊ, अमृत विचार। पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए राजधानी समेत प्रदेश भर में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। राजधानी के 36 व प्रदेश भर में 928 केन्द्रों पर शुरू हुई परीक्षा के दौरान करीब 4 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन इसमें अलग—अलग जिलों में कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी …

लखनऊ, अमृत विचार। पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए राजधानी समेत प्रदेश भर में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। राजधानी के 36 व प्रदेश भर में 928 केन्द्रों पर शुरू हुई परीक्षा के दौरान करीब 4 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन इसमें अलग—अलग जिलों में कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।

परीक्षा शुरू होने के पहले ही पहली पाली में करीब डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को केन्द्रों पर बुलाया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सभी परीक्षार्थियों का ट्रेंप्रेचर भी नापा गया। लेकिन इस दौरान केन्द्र में प्रवेश करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका।

अधिकारियों ने बताया कि दोनो ही पालियों में शांतिपूर्ण परीक्षा निपट गई, लेकिन कई जिलों में छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ी है। बता दें कि पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा इस बार दो दिनों में आयोजित होनी थी जिसमें 12 सितंबर को पहली परीक्षा आयोजित हुई और 15 सितंबर को दूसरे दिन की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

गणित और रसायन विज्ञान के प्रश्न रहे कठिन
परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बातचीत में अमृत विचार से बताया कि गणित और रसायन विज्ञान के कई प्रश्न थे जिसको हल करने में समय भी लगा और वह कठिन भी थे। पहली पाली में कुल 100 प्रश्न पूछे गए। जिसमें 50 गणित, 25 भौतिक विज्ञान और 25 रसायन विज्ञान से थे। परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहा। कोविड 19 और अधिक शारीरिक तापमान पाले अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था अलग की गई।

आनॅनलाइन परीक्षा 15 सितंबर को
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 15 अन्य ग्रुप (बी,सी, डी, एफ,जी, एच, आई)- सुबह 9 से 12 लेटरल एंट्री के ग्रुप (1 से 8 तक) – दोपहर 2:30 से 5:30 सयम निर्धारित है।

“पहली पाली के प्रश्नपत्र में गणित और रसायन विज्ञान के प्रश्न काफी कठिन थे। कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। पेपर कठिन होने के कारण वह तीन घंटों में 83 प्रश्नों के हल कर पाया।”–मयंक मिश्रा अमीनाबाद इंटर कॉलेज

“गणित के सवाल भी काफी कठिन थे। गणित में सबसे अधिक प्रश्न सांख्यिकी, सर्किल और त्रिभुज से संबंधित थे, ऐसे में मात्र 90 प्रश्नों को हल किया जा सका है। लेकिन उम्मीद है कि मेरिट अच्छी होगी।”–यश श्रीवास्तव अमीनाबाद इंटर कॉलेज