गरमपानी: चार महीने से धारी उल्गौर गांव नहीं पहुंचा रसोई गैस वाहन
On

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के धारी व उल्गौर गांव में पिछले चार महीने से भी अधिक समय से रसोई गैस वाहन नहीं पहुंच सका है। गांव के बाशिंदों को पांच किमी की दूरी तय करने के बाद सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है। ग्रामीणों ने गैस विभाग के अधिकारियों पर गांवों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है की कई बार वाहन को गांव तक भेजे जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। क्षेत्रवासियों ने जल्द आंदोलन की रणनीति तैयार किए जाने की चेतावनी भी दी है।
धारी व उल्गौर गांव के लगभग सत्तर से ज्यादा उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए जूझना पड़ रहा है। गांव तक रसोई गैस वाहन के न पहुंचने से उपभोक्ता अतिरिक्त किराए का भुगतान कर सिलेंडर खरीदने को मजबूर हो चुके हैं। गांवों को गैस गोदाम बेतालघाट से आपूर्ति की जाती है पर गांव तक वाहन के न पहुंचने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की पहले गांव तक वाहन से आपूर्ति की जाती थी पर पिछले चार महीने से गांव तक नहीं भेजा जा रहा।
लोहाली - चमड़ियां मोटर मार्ग पर लोहाली इंटर कॉलेज तक वाहन भेज इतिश्री कर दी जा रही है। स्थानीय पंकज भट्ट, देवी लाल, चंपा देवी, नंदी देवी, जगदीश चंद्र, खष्टी देवी, दान सिंह, राकेश पांडे, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, किसन सिंह आदि ने गांव तक वाहन के जरिए रसोई गैस भेजने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि अनदेखी की गई तो फिर बेतालघाट स्थित गैस गोदाम में ही धरना शुरु कर दिया जाएगा।