पंचायत उपचुनावः नहीं काम आई सहानुभूति, पूर्व प्रधान की बेटी-बेटा उपचुनाव हारे 

निघासन के मदनापुर और रमियाबेहड़ के अकठी में नए चेहरे उपचुनाव जीते 

पंचायत उपचुनावः नहीं काम आई सहानुभूति, पूर्व प्रधान की बेटी-बेटा उपचुनाव हारे 

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत में जनप्रतिनिधियों की मौत से रिक्त हुए पदों के लिए कराए गए उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को मतगणना के बाद घोषित कर दिए गए। इसमें निघासन व रमियाबेहड़ ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए कराए गए उपचुनाव में सहानुभूति की लहर काम नहीं आई, जिससे तत्कालीन प्रधान के बेटी व बेटों को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों सीटों पर नए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। 

मदनापुर में गुड्डी देवी ने 50 मतों के अंतर से पूर्व प्रधान की बेटी को हराया 
निघासन, अमृत विचारः ग्राम पंचायत मदनापुर की प्रधान रामबेटी की मौत होने के बाद दोबारा हुए उपचुनाव में उनकी बेटी गुड़िया देवी 50 मतों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी गुड्डी पत्नी कमलेश कनौजिया से चुनाव हार गई हैं। 

शुक्रवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई। निर्वाचन अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी सुभाष चंद व सहायक निर्वाचन अधिकारी जेई सिंचाई ओमवीर सिंह ने तीन राउंड में मतों की गिनती कराई, जिसमें पहले राउंड में 485 मत, दूसरे राउंड में 462 मत और तीसरे राउंड में 473 मत निकले। 34 मत अवैध मिले। इसमें उम्मीदवार गुड्डी देवी को कुल 718 मत मिले, जबकि गुड़िया देवी को 668 मत मिले। इस प्रकार गुड्डी देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी गुड़िया देवी को 50 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। 

बताते चलें कि ब्लॉक निघासन की ग्राम पंचायत मदनापुर में तत्कालीन प्रधान रामबेटी की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो जाने से इस रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में बुधवार को मतदान हुआ था। शुक्रवार सुबह से काउंटिंग शुरू होने के बाद ब्लॉक परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। वहीं विजयी प्रत्याशी गुड्डी देवी के समर्थक ब्लॉक से पलिया रोड तक पैदल चलकर जीत की खुशी मनाते हुए मदनापुर के लिए रवाना हुए। 

मुस्लिम, सिख वोटरों ने बदला रुख, तो नतीजा भी बदल गया 
अमूमन उपचुनाव में सहानुभूति को जेहन में रख मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग एक पक्ष की तरफ करते हैं, लेकिन मदनापुर सीट पर ऐसा नहीं हुआ। यहां सहानुभूति काम नहीं आई, जिसके चलते पूर्व प्रधान की पुत्री चुनाव हार गई। पूर्व प्रधान की पुत्री गुड़िया देवी ने बताया कि जैसे आसार थे वैसे नतीजे सामने आए है।

पिछले चुनाव में मुस्लिम, सिख समुदाय के लोगों ने सहयोग किया था, जिससे माता को जीत मिली थी। इस बार वह लोग अलग हो गए। इसलिए नतीजा भी पक्ष में नहीं रहा है। वहीं नवनिर्वाचित प्रधान गुड्डी ने बताया कि सबके सहयोग से यह जीत मिली है। ग्राम पंचायत के लोगों के लिए काम करेंगे। यह जीत पंचायत के लोगों को समर्पित है। 

718 मत-गुड्डी पत्नी कमलेश
668 मत-गुड़िया देवी 
34 मत-अवैध

विशेश्वर प्रसाद 56 मतों के अंतर से उपचुनाव जीते 
धौरहरा, अमृत विचारः ब्लॉक रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत अकठी में रिक्त प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह ब्लॉक सभागार में कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। यहां उम्मीदवार विशेश्वर प्रसाद 56 मतों के अंतर से विजेता घोषित किए गए।  

प्रत्याशी विशेश्वर प्रसाद को 744 मत मिले, जबकि इनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी छोटेलाल को 688 मत मिले। 133 मत अवैध पाए गए। छोटेलाल को उनके मृतक पिता तत्कालीन प्रधान की सहानुभूति नहीं मिली। मतदाताओं ने नए चेहरे को प्रधानी का ताज पहना दिया। मतगणना धौरहरा एवं पढुआ थाना पुलिस की निगरानी में संपन्न कराई गई। मतगणना के नवनिर्वाचित प्रधान विशेश्वर प्रसाद को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: रक्षाबंधन पर मानदेय न मिलने से भड़के रसोइयों ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन