Ghosi Bypolls Result: सुधाकर सिंह 10वें दौर की मतगणना के बाद भी दारा सिंह से आगे

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की आज हो रही मतगणना के प्रथम चक्र से बढ़त बनाये हुए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह का जोरदार प्रदर्शन 10वें दौर तक भी बादस्तूर जारी है और वह अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर लगातार बढ़त बनाये हुए है।
10वें चरण की मतगणना के बाद भाजपा के दारा सिंह चौहान को जहां 26496 मत प्राप्त हुए, वहीं सपा के सुधाकर सिंह 38635 मत प्राप्त किए। इस प्रकार नौ चरण की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी 12139 वोट से आगे चल रहे हैं। विशेष बात यह की प्रथम चरण से मतगणना में पिछड़े भाजपा नेता किसी भी चरण में सपा उम्मीदवार को पछाड़ नहीं पायें हैं और इसी कारण लगातार सुधाकर सिंह के मतों का अंतर बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-Ghosi Bypolls Result Live: 8 राउंड की काउंटिंग खत्म, सपा प्रत्याशी 6885 मतों से आगे