शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में 330 बेड के स्थान पर हो गए 530 बेड, मलेरिया-डेंगू के बढ़ रहे मरीज 

शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में 330 बेड के स्थान पर हो गए 530 बेड, मलेरिया-डेंगू के बढ़ रहे मरीज 

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में वायरल बुखार, मलेरिया बुखार व डेंगू बुखार थमने का नाम नहीं ले रहे है। मेडिकल कालेज में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर और बेड डाले गए हैं, जिससे मरीजों को परेशानी न हो। अब 530 बेड हो गए है। ट्रामा सेंटर में आज भी बेड पर दो-दो मरीज थे। गुरुवार को मलेरिया बुखार का एक मरीज और डेंगू बुखार का कोई मरीज नहीं मिला।

राजकीय मेडिकल कालेज में बुखार व डेंगू बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर बेड के लिए मारामारी मची हुई। ट्रामा सेंटर में जगह कम होने के कारण आठ बेड पड़े हुए है। मरीज अधिक आने पर एक बेड दो-दो मरीजों को लिटाकर भर्ती किया जाता है। जब वार्ड में बेड खाली होता है तो ट्रामा सेंटर से मरीज को शिफ्ट किया जाता है। मेडिकल कालेज 330 बेड का है। इधर मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर बेड गुरुवार को और डाल दिए गए। अब मेडिकल कालेज में 530 बेड हो गए, जिससे कोई मरीज वापस लौटकर न जाए। 

एडीएम प्रशासन संजय कुमार ने निरीक्षण के समय प्राचार्य व सीएमएस को निर्देश दिए कि रात में आठ बजे डॉक्टर राउंड पर आते है तो मरीज की तबीयत ठीक है तो रात ही में उसके कागज डिस्चार्ज के बना लिए जाए। सुबह मरीज को छुट्टी कर दी जाए।

सुबह उसके मरीज के डिस्चार्ज कागज न बनाए जाए। इधर मेडिकल प्रशासन ट्रामा सेंटर को बढ़ाने का विचार कर रहा है कि उसमें अधिक बेड पड़ जाए। ओपीडी में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर पर्चा काउंटर बाहर और महिला ओपीडी दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। मलेरिया बुखार का एक मरीज और डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है। कुल मिलाकर बुखार और डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

मेडिकल कॉलेज 330 बेड का है। लेकिन बुखार, मलेरिया बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर बेड बढ़ा दिए गए है। अब 530 बेड कर दिए गए है, जिससे मरीजों को बेड मिल सके और बेहतर इलाज हो सके। मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न हो---डॉ. राजेश कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जिले में दो महिलाओं ने फंदे से लटककर दी जान, मचा कोहराम