एसजीपीजीआई : एंडोक्राइन विभाग में सर्जरी के लिए मरीजों को नहीं करना होगा इंतजार
लखनऊ, अमृत विचार। संजयगांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित एंडोक्राइन सर्जरी विभाग में जल्द ही चौथे ऑपरेशन थियेटर की शुरूआत हो जायेगी। जिससे कैंसर और एंडोक्राइन सिस्टम यानी की अंत:स्रावी तंत्र (हार्मोन सिस्टम) से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का इंतजार कम हो सकेगा। यह जानकारी एसजीपीजीआई स्थित एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.गौरव अग्रवाल ने दी। वह गुरुवार को संस्थान के लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में आयोजित विभाग के 34वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। वहीं विभाग द्वारा आयोजित एंडोक्राइन सर्जरी के 15वें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का उद्घाटन भी किया गया।
डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि इधर विभाग में वेड की संख्या भी बढ़ाई गई है। मौजूदा समय में 60 बेड विभाग में हैं। जहां मरीजों को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। जिससे मरीजों को इलाज के लिए इंतजार न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बीते एक साल में मरीजों की संख्या में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कार्यक्रम में पूरे भारत से 150 से अधिक प्रतिनिधियों और संकाय सदस्यों तथा विदेशी संकाय सदस्यों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विभाग के पूर्व छात्र भी एकत्र हुए और देश में एंडोक्राइन सर्जरी अभ्यास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप के बीच PCB ने जय शाह से मांगा पैसा, जानिए इसके पीछे का कारण