ऑस्ट्रेलिया और चीन ने उच्च स्तरीय वार्ता शुरू, द्विपक्षीय संबंधों में हुई सकारात्मक प्रगति का किया स्वागत

ताइपे (ताइवान)। ऑस्ट्रेलिया और चीन ने तीन साल में पहली बार उच्च स्तरीय वार्ता बृहस्पतिवार को शुरू की। यह वार्ता दोनों देशों के बीच संबंधों में नरमी आने का संकेत है। इससे पहले दोनों देशों में मानवाधिकार, कोविड-19 की उत्पत्ति और व्यापार जैसे मुद्दों पर टकराव हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एवं पूर्व व्यापार मंत्री क्रेग एमर्सन ने कहा, ‘‘मैं द्विपक्षीय संबंधों में हाल में हुई सकारात्मक प्रगति का स्वागत करता हूं, लेकिन हम जानते हैं कि अभी इस दिशा में और काम करना बाकी है।’’
बीजिंग में आयोजित इस बैठक के दौरान व्यापार, दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत की जायेगी। चीन के पूर्व विदेश मंत्री ली झाओक्सिंग ने कहा कि दोनों देशों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। ली ने कहा, ‘‘हमें व्यापार के उदारीकरण का पालन करना चाहिए और संयुक्त रूप से शीत युद्ध की मानसिकता, गुट आधारित टकराव और व्यापार संबंधी संरक्षणवाद का विरोध करना चाहिए।’’
चीन पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका का विरोध करने में अक्सर उन शर्तों का इस्तेमाल करता रहा है। ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान विदेश मंत्री पेनी वोंग ने पिछले साल अपनी पार्टी के चुनाव जीतने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों को स्थिर करने का आह्वान किया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी बृहस्पतिवार को इंडोनेशिया में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन के मौके पर चीन के प्रधानमंत्री ली कांग से मुलाकात की और बातचीत को सकारात्मक बताया।
ये भी पढ़ें:- Japan Moon Mission: चंद्रमा पर लैंडर मिशन के सफल प्रक्षेपण पर JAXA को ISRO ने दी बधाई