रुद्रपुर: पूर्व विधायक ठुकराल के प्रतिनिधि पर लगाया दबंगई करने का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने रंपुरा चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रंपुरा बस्ती निवासी शिवम चंद्रा ने बताया कि 31 अगस्त की रात्रि साढ़े 9 बजे वह अपनी स्कूटी से घर जा रहा था कि रंपुरा के समीप लोगों की भीड़ जमा थी और वह धीरे-धीरे स्कूटी निकालने की कोशिश कर रहा था कि तभी पीछे से गाड़ी चालक प्रमोद उर्फ छुन्ना, उसका दोस्त बंटी कोली जो कि खुद को पूर्व विधायक का प्रतिनिधि बताता है। दोनों वाहन का हॉर्न बजाते हुए गाली गलौज कर रहे थे। जब इसका विरोध किया तो दोनों आरोपी गाड़ी से नीचे उतरे और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की वजह से वह चोटिल भी हो गया।
शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। आरोप था कि बंटी कोली लगातार अपने को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का प्रतिनिधि बताकर धमका रहा था। आरोप था कि जब उपचार कराने के बाद जब वह रात साढ़े 10 बजे रंपुरा चौकी में शिकायती पत्र लेकर जा रहा था कि पुन:दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ हमला करते हुए लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।