लखीमपुर-खीरी: शरारतीतत्वों ने जिला अस्पताल में खड़ी स्टाफ नर्स की कार में की तोड़फोड़, हंगामा

लखीमपुर-खीरी: शरारतीतत्वों ने जिला अस्पताल में खड़ी स्टाफ नर्स की कार में की तोड़फोड़, हंगामा

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिला अस्पताल में सोमवार की आधी रात शरारतीतत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। डॉक्टर, कर्मचारियों, मरीजों और सुरक्षा गार्डों से भी जमकर अभद्रता की। अस्पताल परिसर में खड़ी स्टाफ नर्स की कार पर लाठी-डंडों से प्रहार किया। ईंट-पत्थर फेंक कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती। इससे पहले ही आरोपी भाग निकले। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

एमसीएच विंग में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात अमित कुमार पांडेय ने बताया कि वह संविदा कर्मचारी है। सोमवार की रात उसकी ड्यूटी पुरुष सर्जिकल वार्ड में था। वह रात करीब 12:30 बजे अपने वार्ड के कार्य निपटाकर अपनी गाड़ी क्रेटा में रखी पानी की बोतल लेने आया था। पानी की बोतल निकालते समय बैगन आर में सवार चार लोग तेज म्युजिक बजा रहे थे और शोर करते हुए निकल रहे थे।

उन्होंने जब आपत्ति जताई तो अभद्रता और धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज करने लगे। देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। आधे घंटे बाद ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मचारी जितेन्द्र कुमार ने आकर बताया कि 15 से 20 लोग कार को लाठी-डंडों और ईट-पत्थर फेंककर तोड़फोड़ रहे हैं। इस पर सुरक्षाकर्मी, डॉक्टर और स्टॉफ के लोगों के साथ वह भी मौके पर पहुंच गया। विरोध करने पर सभी के साथ अभद्रता की।

उनका कहना है कि हमलावरों में शामिल कई युवकों के पास हथियार भी थे, जिन्हें वे लोग लहराते हुये धमकियां और गालियां दे रहे थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर आती। इससे पहले ही आरोपी जा चुके थे। हमलावरों ने करीब 20 मिनट तक दहशत फैलाई।

घटना के बाद अस्पताल में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। जिसमें कुछ युवकों के चेहरे साफ आए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर कार स्वामी ने चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

भयभीत है कर्मचारियों का परिवार 
एमसीएच विंग में ही जिला अस्पताल चल रहा है। जहां आवासीय परिसर में डॉक्टर और कर्मचारियों का परिवार भी रहता है। बताते हैं कि शरारती तत्व आए दिन परिसर एवं आवासीय परिसर में घुमते रहते है। घटना के बाद से आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों में भय व्याप्त है। कर्मचारियों ने दोषियों के खिलाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, संम्पत्ति को क्षति पहुंचाने आदि की सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

कुछ असमाजिक तत्वों ने मामूली विवाद पर कार तोड़फोड़ कर क्षति ग्रस्त की है। कार स्वामी ने तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी---राजू राव प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नहर में उतराता मिला नग्न अवस्था में युवक का शव