रायबरेली: धारदार हथियार से किसान की हत्या, सोते समय किए दर्जनों वार
रायबरेली, अमृत विचार। भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अधेड़ की हत्या से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वह घर से 50 मीटर दूर बांस की कोठरी बनाकर रहता था। पुलिस के मुताबिक मृत युवक की परिवार से अनबन होने की वजह से वह घर से बाहर कोठरी पर सोता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियां गांव में बीती बुधवार की रात किसान कल्लू यादव (58) की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। कल्लू के सिर और शरीर पर दर्जनों बार धारदार हथियार से छेद कर निर्मम हत्या की गई है। कल्लू रोज की तरह अपने घर के पास की बसवारी के पास रात में सोया हुआ था। पत्नी शिवकली ने सुबह उसका खून से सना लथपथ शव देखा तो होश उड़ गए। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है।
सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे ने कहा कि कहा कि पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी, ना किसी से कोई विवाद था। थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया कि मृतक की पत्नी शिवकली की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। कल्लू के हत्यारों की खोजबीन के लिए टीम लगाई गई है। घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-